बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे तीन दिन पहले कार से कुचलकर एक छह साल की बच्ची की मौत हो गई थी। आरोप था कि जिस कार से बच्ची को कुचली। उसमें शहर का चर्चित यूट्यूबर जावेद भी बैठा हुआ था। घटना के बाद पुलिस ने जावेद और उसके साथियों को हिरासत मे लिया था। अब गुरुवार को जावेद ने मीडिया के सामने आकर अपनी सफाई दी। जावेद ने बताया कि जिस कार से हादसा हुआ वो उसने किराए पर ली थी। उसके पास तो साइकिल तक नही। यूट्यूबर इशान अली भी उनके बचाव मे आ गए। जावेद ने बताया कि घटना वाले दिन वह एक शादी मे जाने के लिए गाड़ी बुक की थी। हजियापुर चुंगी के पास गाड़ी जैसे ही मुड़ी तो एक बच्ची कार से टकरा गई। ड्राइवर ने फौरन गाड़ी रोकी तो देखा बच्ची घायल थी। उसे कार से अस्पताल लेकर गए। कार मेरी थी इस तरह के आरोप लगाए गए जो पूरी तरह गलत है। घटना के वक्त कार मे ड्राइवर अरबाज, वह और उनकी फैमिली व यूट्यूबर शुएब सवार थे। 21 सौ रुपये में कार बुक की थी। बता दें कि कार चलाने वाले ड्राइवर अरबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था। जावेद ने कहा कि मैंने दो दिन तक खाना नहीं खाया है। उस घायल बच्ची को मैंने अपने हाथ से उठाया। वह तो सिर्फ कार में बैठकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तरह-तरह की बाते कर मुझे बदनाम किया गया। जावेद ने अपनी सफाई में कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि जावेद अपने साथियों के साथ कार में बैठकर रील बना रहा था लेकिन ये आरोप भी सरासर गलत है। लोगों को इस तरह का झूठ नहीं फैलाना चाहिए। वह कार मे बैठकर कोई रील नही बना रहे थे। यूट्यूबर इशान अली भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जावेद और शोएब अच्छे लोग है। जानबूझकर ऐसा नही कर सकते। ड्राइवर को भी जब महसूस हुआ तो उसने भी कार को रोक दिया। इस मामले को अधिक तूल नही दिया जाना चाहिए।।
बरेली से कपिल यादव