यूट्यूबर ईशान अली पर धार्मिक पुस्तक के अपमान का आरोप, मुस्लिम संगठन ने की शिकायत

बरेली। जनपद बरेली के यूट्यूबर ईशान अली पर धार्मिक पुस्तक का अपमान करने का आरोप लगा है। मुस्लिम संगठन ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर ईशान अली पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शारिक अब्बासी ने यूट्यूबर ईशान अली पर शॉर्ट फिल्म मे धार्मिक पुस्तक का अपमान करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यूट्यूबर की ओर से बनाई गई फिल्म ‘करिश्मा कुरान का’ में धर्मग्रंथ का अपमान किया गया है। इससे मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई है। शारिक अब्बासी ने एसएसपी को बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर निवासी ईशान अली व उसके भाई एजाज अली ने हाल ही में शॉर्ट फिल्म ‘करिश्मा कुरान का’ बनाई है। इसमें धार्मिक पुस्तक का अपमान किया गया है। दोनों की ओर से सामाजिक विद्वेष की भावना फैलाई जा रही है। वे खुद को मशहूर करने के लिए ऐसे कृत्य कर रहे है। आरोप है कि शॉर्ट फिल्म में शहर के अन्य कलाकारों ने भी इनका साथ दिया है। इससे पूर्व भी ईशान अली ने अनुसूचित जाति के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी। शिकायत करने वालों मे मोहम्मद हसीब, रिहान खान, जुनैद एव वासिफ कुरैशी शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *