बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने अपनी सभी स्टेशनों पर यूटीएस यानि अनारक्षित टिकट प्रणाली एप की सुविधा को लागू करा दिया है। जिससे लोग अपने मोबाइल से टिकट बना सकें। इसके लिए स्टेशनों पर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। यह अभियान 31 मई तक चलेगा। रेल अधिकारियों का कहना है कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल द्वारा यूटीएस यानी अनारक्षित टिकट प्रणाली की व्यवस्था रेल मंडल के रावतपुर, कल्यानपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, बदायूं, उझानी, बरेली सिटी, इज्जतनगर भोजीपुरा, बहेड़ी, किच्छा, पीलीभीत, टनकपुर, लालकुआं, हल्द्वानी, रुद्रपुर सिटी, काठगोदाम, काशीपुर व राम नगर स्टेशनों पर की गई है। जागरुकता अभियान कॉमर्शियल विभाग के माध्यम से एक मई से शुरू किया गया है जो 31 मई तक चलेगा। एप को डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन से अनारक्षित यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा मासिक सीजन टिकट बुक व नवीनीकरण कर सकते है। स्टेशनों पर क्यूआर कोड की सुविधा भी उपलब्ध है। स्टेशनों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर यात्री पेपरलेस यात्रा टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं। यात्री टिकट भुगतान हेतु आर-वालेट या डेबिट व क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग या यूपीआई से कर सकते हैं। आर-वालेट के प्रत्येक रिचार्ज पर 03 प्रतिशत का बोनस मिलेगा। मासिक सीजन टिकटों को 10 दिन पूर्व नवीनीकृत किया जा सकता है।।
बरेली से कपिल यादव