आंवला, बरेली। यूजीसी के नियमों के विरोध मे बुधवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, ब्राह्मण संगठन एवं अन्य संगठनों के लोगों ने एसडीएम विदुषी सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि नए नियम के तहत बनी इक्विटी कमेटी और हेल्पलाइन का दुरुपयोग कर सवर्ण छात्र-छात्राओं को झूठे मामलों मे फंसाया जा सकता है। बिना पक्ष सुने मात्र सात दिनों में शिकायत निस्तारण छात्रों के भविष्य के लिए घातक है। इन कमेटियों में सवर्ण समाज के लोगों को स्थान नही दिया गया है। जिससे जातीय वैमनस्य बढ़ेगा। लोगों ने इस एक्ट को वापस लेने की मांग की है। ऐसा नही करने पर बड़े स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इसमे जय गोविंद सिंह, नितिन महाराज, राजकुमार सिंह, दुर्गेश सक्सेना, अतुल सिंह, गोपाल सिंह फौजी, प्रदीप सिंह, नवीन सिंह, आशीष हिंदू, एडवोकेट इंद्रभान सिंह, मिंटू शर्मा, योगेश कुमार शर्मा, रामनिवास शर्मा, अमित शर्मा, विक्रम सिंह, मोहन सिंह, राधेश्याम शर्मा, मोहित चौहान आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
