बरेली- आज अखिल भारतीय प्राइवेट स्कूल कालेज संगठन ने जनपद बरेली में एक सभा की सभा में बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूल कालेज के प्रबंधक ब पदाधिकारी गण एकत्रित हुए सभी ने यूक्रेन और रूशिया के युद्ध में फसे जनपद बरेली के छात्र छात्राओं की सहायता के लिए मिलकर चंदा करके छात्र ब छात्राओं को अपने देश प्रदेश मंडल जनपद में सकुशल बुलाने हेतु मिलकर चंदा करके सहयता प्रदान करने का निर्णय लिया सबसे पहले अखिल भारतीय प्राइवेट स्कूल कालेज संगठन के राष्टीय अध्यक्ष डॉक्टर जकीर खान ने संस्था खान मेमोरियल पब्लिक स्कूल समिति के द्वारा संचालित खान मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल के माध्यम से 25000 हजार रुपए की राशि चंदे के रूप में प्रदान की महिला जन कल्याण सोशल सोसायटी की तरफ से श्रीमती शान्ति शर्मा जी ने 11000 हजार रुपए की राशि प्रदान की संस्था प्रभात पब्लिक स्कूल समिति ने 5100 रुपए की धनराशि प्रदान की नेयुग लेंड स्कूल के प्रबंधक इकबाल अहमद खान ने 7786 रुपए की धनराशि प्रदान की आज दिनाक 26.02.2022 से 28.02.2022 तक सभी स्कूल कालेज प्रबंधक चंदा एकत्रित करके साहयता राशि को जनपद बरेली व उत्तर प्रदेश व देश के परेशान छात्र छात्राओं की सहयाता के लिए धनराशि उपलब्ध कराएंगे जिससे हमारे जनपद बरेली व प्रदेश के छात्र छात्राओं को सकुशल बुलाया जा सके इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टर जकीर खान प्रभात गिरी गोस्वामी श्रीमती शांति शर्मा राजकुमार शर्मा महक हुसैन राधा शर्मा रिजवान खान सत्य प्रकाश रुकसार मिर्जा प्रवेश कुमारी कफील सेख मोहम्मद शाकिर खान ताहिर रजा खान तमीजुल हसन श्रीमती संगीता कौशल इमराना हुसैन अमजद सलीम एडवोकेट सद्दाम सलीम एडवोकेट अब्दुल रहमान श्रीमती उजमा रहमान एडवोकेट रिजवान खान आदि उपस्थित रहे राष्टीय अध्यक्ष डॉक्टर जकीर खान ने बताया कि जो भी इंसान या समाज सेवी सहायता के लिए चंदा देना चाहता तब वह आनलाइन अकाउंट नंबर बैंक आफ बड़ौदा खाता संख्या 24490200000138 खान मेमोरियल पब्लिक स्कूल समिति के माध्यम से दे सकता है उसके द्वारा उपलब्ध धनराशि छात्र छात्राओं के माता पिता तक पहुंचाई जाएगी बजट के अनुसार सहायता की जायेगी जिससे हमारे जनपद ब बरेली मंडल तथा प्रदेश ब देश के छात्र छात्राओं की मदद हो सके।
– बरेली से तकी रज़ा