उत्तराखंड/रुड़की। यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता और रुड़की विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़े यशपाल राणा आगे आए हैं। उन्होंने फेसबुक के माध्यम से लोगों से अपील की है कि यदि रुड़की विधानसभा से उनका कोई भी परिचित या रिश्तेदार यूक्रेन में फंसा है तो वह उनसे संपर्क करें। वह हर संभव मदद करेंगे।
रूस और यूक्रेन बिगड़े हालात के बाद वहां की स्थिति बहुत खराब हो गई है। सरकार ने भी यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद के लिए प्रयास करने शुरू कर दिए हैं। इसी के मद्देनजर रुड़की से कांग्रेस नेता यशपाल राणा भी यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि यदि रुड़की विधानसभा से कोई भी उनका परिचित यूक्रेन में फंसा है तो वह उनसे संपर्क करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि संपर्क करने वाले की वह हर संभव मदद करेंगे। यशपाल राणा के कदम को शहर की जनता ने एक बार फिर सराहा है। शहर की जनता का कहना है कि जिस तरह से कांग्रेसी नेता यशपाल राणा अपने लोगों की चिंता करते हुए उनकी मदद करने के लिए आगे आए हैं ऐसे ही सभी सामाजिक वह राजनीतिक संस्थाएं भी यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद के लिए आगे आए।
– रूड़की से इरफान अहमद