*इस जंग में उत्तर प्रदेश के कई जिलों के छात्र वहां फंसे हैं.
*वही कई लोगों की देश में सही-सलामत वापसी भी हो गई है
लखनऊ- रूस और यूक्रेन में युद्ध छिड़ गया है. जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन के 57 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा, 169 लोग घायल हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां फंसे भारतीय छात्रों के परिवार के लोग दहशत में हैं. इस जंग में उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लोग वहां फंसे हैं. कई लोगों की देश में सही-सलामत वापसी भी हो गई है. इस खबर में आपको हम कानपुर जिलें से फंसे लोगों के बारे में बताएंगे. जो सरकार से अपने वतन वापसी के लिए गुहार लगा रहे हैं.
रूस यूक्रेन के बीच फंसे कानपुर की बेटी,बेटा- आकांक्षा शुक्ला ,जेंसी सिंह,संकेट राजपूत ने परिवार को वीडियो कॉल कर बताईं कई बातें
परिवार वाले परेशान
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में नौबस्ता बसंत विहार निवासी संकेट राजपूत भी यूक्रेन में फंस गए हैं. संकेट राजपूत यूक्रेन के ओडेसा शहर स्थित नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रहे हैं. वह पाँचवी वर्ष का छात्र हैं. वही चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला निवासी आकांक्षा शुक्ला भी यूक्रेन में एमबीबीएस की चतुर्थ वर्ष की छात्रा है. युद्ध की जानकारी मिलने के बाद से ही छात्र छात्राओं के परिवार वाले परेशान हैं. साथ ही लगातार संकेट राजपूत से उनके पिता डा.पीएस राजपूत वीडियो कॉलिंग,कॉल के जरिये हालचाल ले रहे हैं. मीडिया से बातचीत में संकेट के पिता डा.पी एस राजपूत ने बताया कि युद्ध के बाद से बच्चों की काफी चिंता हो रही है. बच्चों के पास पैसे नहीं है बैंक एटीएम सभी बंद है लूटपाट की घटना बढ़ गयी है डॉ राजपूत ने कहा कि सरकार को सभी बच्चों को वापस लाने के लिए कोई ठोस कदम जरूर उठाना चाहिए.
– सर्वेश पाठक