बरेली। राज्य युवा संसद में बरेली के धीरेंद्र सिंह को भारतीय संविधान के 75 वर्ष अधिकारों एवं कर्तव्यों विषय पर भाषण देने पर प्रथम पुरस्कार मिला। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के अंतर्गत उत्तर-प्रदेश राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद उत्सव का आयोजन विधानसभा लखनऊ में हुआ। इसमें प्रदेश से सभी नोडल जनपदों से चयनित 240 प्रतिभागियों ने चयनित विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए, जिसमें बरेली से चयनित 10 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। दो दिवसीय युवा उत्सव की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने की और समापन सत्र में मुख्य अतिथि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने वक्ताओं को सम्मानित किया। अब संसद में पीएम मोदी के सामने धीरेंद्र यूपी की आवाज बनेंगे। जिला युवा अधिकारी शिवम शर्मा ने बताया कि धीरेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।।
बरेली से कपिल यादव