युवा भगीरथों ने गंगा में फँसे कांवड निकालकर परिंदों के लिए बनाये आशियानें

हरिद्वार- निरंतर चल रहे युवा भगीरथों के गंगा स्वच्छता अभियान के 141वे चरण के तहत आज हरिद्वार के विभिन्न गंगा घाटों एवं तटों पर सैकड़ों युवाओं युवतीयों ने रचनात्मक स्वच्छता अभियान चला कर वहाँ पसरी गंदगी को साफ़ किया और गंगा में फँसे कावड बाहर निकाले ।
युवाओं को बीइंग भगीरथ का नारा देने वाले शिखर पालीवाल ने शिव भक्तों से अपील करी की जो भी शिवभक्त हरिद्वार आएँ आस्था मन में लाएँ और कोशिश करें की पुरानी कावड अपने क्षेत्र में खेतों में पेड़ों पर बाँधके आएँ जिससे पंछीयों परिंदों को आशियाना मिले और गंगा भी प्रदूषण मुक्त हों।
गंगा ऐक्टिविस्ट शिखर ने बताया की युवाओं का जोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और बिना प्रशासनिक सहयोग और निसवार्थ भाव से ये बच्चे और युवा युवतियाँ अपने अपने स्तर से गंगा को स्वच्छ निर्मल रखने का पूरा प्रयास कर रहे हैं । शिखर ने कहा की बहुत जल्द अब तकनीकी सहायता से, नए उपकरणो से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा ।
तन्मय शर्मा ने बताया कि आज हमने गोविंद घाट और कावड पटरी पर कावड की टोकरीयों को पेड़ पर बाँधकर चिड़ियाओं के बैठने का स्थान सुनिशचित किया है ।
आज तन्मय शर्मा, जितेंद्र चौहान, वेणु त्यागी के नेत्रत्व में विभिन घाटों और तटों पर स्वच्छता अभियान चला कर यात्रीयों को जागरूक किया ।
आज अभियान में भाग लेने वालों में मानिक, सक्षम राणा, देव, आदित्य, अभिषेक राणा, आर्यन, हनी, वर्णित, सूरज, दियांशु, पार्थ, करण, गौतम, मनु आदि थे ।

– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *