युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना जरूरी- पंकज महाराज

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के अध्यक्ष पंकज महाराज की अगुवाई मे निकली 26 दिवसीय शाकाहार-सदाचार मद्यनिषेध यात्रा अपने उन्नीसवें पड़ाव रबर फैक्ट्री के मैदान पर बुधवार को पहुंची। संस्था के अध्यक्ष एवं बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज ने कहा युवा पीढ़ी को देश का भविष्य बताते हुये कहा कि इनमें अच्छे संस्कार डालना समय की मांग है। महात्माओं के वचन वाणियों और उनके सत्संग से ही उनमें संस्कार आएंगे। जब हम संसार में पैदा हुये तो न कोई जाति,6 बिरादरी लेकर, न नाम लेकर आये। जब बड़े हुये तो दुनिया में अपना फैलाव कर लिया। धन-दौलत, नाते-रिश्ते बना लिये। इस दुनिया को अपना मान कर बैठ गये। परमात्मा का भजन, भक्ति का जो काम करना था, उसे भूल गये। जब कि परमात्मा ने बड़ी दया करके यह मानव तन आत्म कल्याण करने के लिये दिया है। उन्होंने कहा प्रभु सन्तों, महात्माओं को अपने देष से लोगों को समझाने-चेताने के लिये भेजते हैं। वे यहां आकर मानव जीवन पाने का असली उद्देश्य बताते है। महाराज ने बताया कि मनुष्य शरीर असली हरि मन्दिर है। वह परमात्मा से जब भी मिलेगा अपने इसी वजूद के अन्दर मिलेगा। परमात्मा की भजन, भक्ति, खुदा की इबादत के लिये शाकाहारी, सदाचारी तथा नषों से मुक्त होना जरूरी है। वर्तमान में समाज में हिंसा व अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति अषुद्ध खान-पान के कारण है। हमारी आप से अपील है आप सभी मानव धर्म, मानव-कर्म अपनाये। उन्होंने आगामी 11 से 15 दिसम्बर तक जयगुरुदेव आश्रम मथुरा में आयोजित होने वाले पूज्यपाद स्वामी घूरेलाल जी महाराज ‘‘दादा गुरु जी’’ के 73वेंउ वार्षिक भण्डारा सत्संग-मेला में पधार कर दया, दुआ, आशीर्वाद पाने का सहृदय निमन्त्रण दिया। इस अवसर पर जयगुरुदेव संगत जिला बरेली के जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद गंगवार, संगत मंत्री-जानकी प्रसाद, संगत के वरिष्ठ कार्यकर्ता डा. बी.पी.सिंह, ओम प्रकाश राठौर, छत्रपाल गंगवार, अंगनलाल मौर्य, ताराचन्द आदि सहित संस्था के महामन्त्री बाबूराम यादव, आश्रम मथुरा के प्रबन्धक व उ.प्र. संगत के प्रान्तीय अध्यक्ष सन्तराम चौधरी, प्रबन्ध समिति के सदस्य अनूप कुमार सिंह, नानक भाई, मृत्युन्जय झा, बी.बी. दोहरे, अखिलेष यादव, राजेष जी, डा. कुंवर बृजेश सिंह मौजूद रहे। सत्संग के बाद जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव जयगुरुदेव आश्रम भानपुर कुलचौरा जिला-बदायूं के लिये प्रस्थान कर गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *