मीरगंज, बरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज के अधीक्षक डॉ अमित कुमार और अन्य सभी चिकित्साधिकारियों, उनके सहयोगियों की टीम इन दिनों इलाके के ग्रामों में जाकर ग्रामीणों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रही है। उन्हें कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक कर रहे हैं। घर घर जाकर ग्रामीणों को समझा रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। शुक्रवार को चिकित्सा अधीक्षक ने चिकित्सक डॉ. साहब सिंह, डॉ. रोहन दिवाकर, डॉ. वैभव मिश्रा, प्रतिरक्षण अधिकारी धनेश्वर गिरि, बीएमसी अमिताभ शुक्ला के साथ ग्राम समसपुर, तातारपुर, कपूरपुर, रईया नगला, सुजातपुर व नंदगाँव में ग्रामीणों के साथ बैठकें कीं। गांवों में हो रही बैठकों के बाद भी युवाओं कम संख्या में टीका लगवा रहे हैं। प्रतिरक्षण अधिकारी धनेश्वर गिरी ने बताया कि शुक्रवार को 18 से 44 वर्ष के कुल 142 व 45 वर्ष से ऊपर के कुल 328 टीके लगे।।
बरेली से कपिल यादव