बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन कराने के लिए युवाओं का जोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को भी खिरका स्थित सीएचसी पर पर युवाओं की भीड़ रही। वही, 45 साल से अधिक उम्र के लोगों में भी टीका लगवाने को लेकर उत्साह दिखाई दिया। प्रतिरक्षण अधिकारी हैलेन्द्र कुमार सागर के मुताबिक सोमवार को सीएचसी पर 582 टीके लगाए गए। जिसमें 18 से 44 साल के युवा को पहली व दूसरी डोज लगी। 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को पहली और दूसरी डोज लगाई। सीएचसी पर 18 से 44 साल के 251 युवाओ को पहली व 66 युवाओं को दूसरी डोज लगी। वहीं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 262 लोगों को पहली डोज व 03 लोगों को दूसरी डोज लगी। कुल सीएचसी पर 582 टीके लगाए गए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संचित शर्मा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। सभी को टीका अवश्य लगवा चाहिए। वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। उन्हें नजरअंदाज करके टीकाकरण कराये।।
बरेली से कपिल यादव