*ब्यर्थ नही जायेगा बलिदान..इस कायराना हमले की मै कठोर निंदा करता हूँ।पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है।जवानों का बलिदान ब्यर्थ नही जायेगा…… प्रवीण पाण्डेय प्रीत
वाराणसी/जंसा -जम्मू कश्मीर में हुए अब तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद व 40 से अधिक जवानों के घायल होने के बाद आक्रोशित काशी के युवाओं में पाकिस्तान के खिलाफ तीव्र आक्रोश देखने को मिला।ज्ञात हो कि पुलवामा की घटना के विरोध में जंसा क्षेत्र चौखंडी पानी टँकी के पास युवाओ की एक समूह ने जिला पंचायत सदस्य के दावेदार प्रवीण पाण्डेय प्रीत के नेतृत्व में युवाओ और चौखंडी के क्षेत्रीय नागरिको ने चौखंडी से जुलूस निकाला,जुलूस चौखंडी चौराहा पहुँचकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को जुते चप्पल का मेला पहनाकर,पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाये पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया।
हमले का मुंहतोड़ जवाब दे सरकार:-
हमले पर बनारस की जनता में भी रोष है।जिला पंचायत के प्रत्याशी प्रवीण पाण्डेय प्रीत का कहना है कि अब भारत को इट का जवाब पत्थर से देना होगा।आतंकी हमले में मारे गए जवानों के परिवार के साथ हम लोगो की सहानुभूति है।जवानों पर यह हमला सरकार की नाकामी है।आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देना होगा।शुभम पांडेय का कहना है कि यह कायराना हमला है।हमे सबसे पहले अपना घर साफ करने की जरूरत है।इस अवसर पर सन्तोष सिंह, आनंद पांडेय, शुभम, शिवम, विकास, अक्षय, पवन, ज्वाला,आकाश,राहुल,सुशील,विनोद,मनोज इत्यादि लोग रहे।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी