युवाओं में जोश दिव्यांग जनों की मदद करने का जज्बा

राजस्थान/बाड़मेर – पहले युवाओं को अपने जीवन में पढाई लिखाई करने से ही फुर्सत नहीं मिला करतीं थीं और आजकल मानवता के लिए कई तरह से विषय उपलब्ध है और उनमें पारगत होकर आप समाज के पिछड़े लोगों के लिए, दिव्यांग जनों की उपकरणों से सहायता सहित कई अन्य मूलभूत समस्याओं का समाधान करने के लिए हजारों सरकारी सुविधाओं से उन्हें लाभान्वित कर सकते हैं, आप में काम करने का जज्बा होना चाहिए शोहरत आपके कदम चूमेगी इसमें कोई दौराय नहीं है।

आज बाड़मेर जिला मुख्यालय पर द्रोणा वेलफ़ेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सहायक उपकरण, उनके मूल्यांकन और वितरण शिविर भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया गया।

इस दौरान एडवांस डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग- अनिता, सिमरन ख़ान, आयशा ख़ानम, कुम्भार अनुश्री, रिया राठौर, राजकुमार शर्मा, स्पेशल बी.एड – दिव्यांग गौड़, ममता सैनी, छोटू राठौड़, ओम प्रकाश, सज्जन सिंह, मोहन लाल , दिव्यांग खेता राम माली‌ उपस्थित रहें।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *