युवाओं ने लिया स्वच्छता का संकल्प

वाराणसी/जंसा -नेहरू युवा केंद्र संगठन वाराणसी(भारत सरकार)के निर्देशन में चलाये जा रहे स्वच्छता,जल संचयन,गंगा हरीतिमा व् बच्चों के नामांकन को लेकर नेहरू युवा मण्डल रामेश्वर,बरेमाँ खण्डा,लक्षीपुर,जगापट्टी,राखी नेवादा,रैसीपुर सहित सेवापुरी वि0ख0 के कई युवाओ ने मिलकर गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूकता व् जल संचयन,गंगा हरीतिमा सहित बच्चों के नामांकन के दिशा में जल बचाव व् नदियो तालाबो के आस पास हरीतिमा अभियान के तहत पौधरोपण,आस -पास तालाबो में जल भराव व् जल की बर्बादी रोकने सहित स्कुलो में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन को लेकर रामेश्वर में संगोष्ठी जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।रामेश्वर स्थित एक निजी सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।मुख्य अतिथि उदल प्रसाद मौर्य ने कहा कि -देश का युवा ही समाज को दिशा व् देश को मजबूती प्रदान कर सकता है। वीरेंद्र पाल ने कहा कि घर -घर शौचालयो के प्रयोग करने,आस-पास स्वच्छता रखने ,नदी तालाबो के पास जल संरक्षण व् पौधरोपण करने सहित स्कुलो में बच्चों के नामांकन कराने का जन जागरण करते हुए इस अभियान को युवा ही पूरा कर सकते हैं।प्रमुख रूप से राज्य प्रशिक्षक केएल पथिक, सन्तराम यादव, जितेंद्र सिंह,संतराज, किरन,मन्जू,सविता सिंह,मोनी देवी(एन वाई वी),प्रमिला देवी,योगेन्द्र यादव,सुशीला देवी व् मंगला मौर्य सहित युवाओ ने विचार व्यक्त किया।संगोष्ठी में हरहुआ,सेवापुरी,बड़ागांव व् पिण्डरा के युवा शामिल रहे। सभी ने स्वच्छता का संकल्प लिया।
संवाददाता-एस के श्रीवास्तव विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *