युवाओं ने चलाया गंदगी पर बार अभियान

आजमगढ़ – भले ही प्रशासन स्वच्छता अभियान को स्लोगनों तक सीमित कर रखा हो लेकिन जागो युवा संस्थान के चंद युवाओं ने अपने दृढ़ निश्चिय के बल पर इसे महाभियान बनाये हुए है। जिसके क्रम में जागो युवा सेवा संस्थान का 43वें बुधवार को भी गंदगी पर वार जारी रहा। बुधवार को अमित चौहान के नेतृत्व में नगर से सेट हाफिजपुर गांव में साफ-सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सचिव पवन सिंह ने कहा कि हम आजमगढ़ को स्वच्छ बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। स्वच्छता अभियान के क्रम में हाफिजपुर गांव में स्वच्छता अभियान चलाते हुए बहुतेरे ग्रामीणों को जागरूक किया गया। उन्होंने ग्रामीणो से कहा कि जागरूक रहकर ही हम एक दूसरे की मदद कर सकते है। स्वच्छता से ही गांव की आधी से अधिक समस्याएं हल हो जायेंगी। सफाईकमी की लापरवाही पर उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि लापरवाह सफाईकर्मियों के खिलाफ लामबंद होकर उनकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करें। अश्वनी सिंह ने कहाकि हमें अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है कि आज नगर में स्थापित शहीदों की प्रतिमाएं प्रत्येक बुधवार को निरंतर साफ हो रही है जबकि नगर पालिका अपने मूल कर्तव्यों के प्रति संवेदनहीन है। आजमगढ़ को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना पड़ेगा, तभी स्वच्छता अभियान वास्तव में परवान चढ़ेगा। अंत में अमित चौहान ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर निथिश दुबे, ऋषभ राय, सीतराज चौहान, र्शौय सिंह, विनोद चौहान, सुरेन्द्र, वीरेन्द्र, अरविन्द, ऋषभ पांडेय, सौरभ सहित आदि युवा साथी मौजूद रहे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *