युवाओं के सहारे भाजपा का मिशन 2019 शुरू: युवा संसद के माध्यम से युवाओं को साधने के प्रयास शुरू

*अन्य दलों से मज़बूत युवाओं को तोड़ने की कवायद शुरू
हरदोई – 2019 के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कसनी शुरू कर दी है और इसी सिलसिले में अब युवाओं को साधने के प्रयास में भाजपा नेता जुट गए हैं तमाम दलों से तमाम व्यवस्थाओं से जुड़े हुए वह सक्रिय युवा जिनकी समाज में एक पहचान है उनको तोड़ने और भाजपा में जोड़ने का प्रयास अब शुरू होने वाला है।

दरअसल 2019 के चुनाव को लेकर भाजपा ने अब युवाओं पर दाव खेलना शुरू किया है जिसमें प्रत्येक जनपद से ऐसे 50 युवा जो विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है तथा समाज में एक बड़े चेहरे के रूप में उभरे हुए हैं ऐसे तमाम युवाओं को लखनऊ में 29 तारीख को होने वाले युवा संसद प्रोग्राम में सम्मानित किया जाएगा तथा उनको भाजपा की उपलब्धियां बताकर उनको जोड़ने का प्रयास किया जाएगा 23 तारीख से प्रत्येक जनपद में भाजपा नेता 28 तारीख तक तमाम ऐसे चेहरों को तलाशेंगे और उनमें से 50 युवाओं को 29 तारीख को लखनऊ में सम्मानित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को साधने का प्रयास करेगी लेकिन यह कार्यक्रम कितना सफल होता है या 19 में किस दल की सरकार बनती है यह जरूर देखने वाली बात होगी।

– हरदोई से आशीष कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *