युवती ने दो युवकों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप: मुकदमा दर्ज

रूडकी/हरिद्वार (धनौरी)-बहादराबाद थानाक्षेत्र की एक युवती ने गांव के ही दो युवको पर जबरन घर में घुसकर बलात्कार करने का आरोप लगाया।पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने दोनो आरोपी युवको के खिलाफ मुकदमा दर्जकर धरपकड़ के लिए तलाश शुरू कर दी है।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी एक युवती ने थाना में तहरीर देकर बताया कि 31 अगस्त को उसके परिजन किसी काम के लिये बाहर गए हुए थे। वह घर पर अकेली थी।उसी दौरान गांव के ही दो युवक उसके घर में जबरन घुस गए।और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे जब उसने छेड़छाड़ का विरोध किया तो दोनों आरोपी युवको ने बारी बारी से उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो दोनों युवको ने उसे धमकी दी कि यदि शोर मचाया या अपने परिजनों को इस बारे में बताया तो उसके भाई और उसके परिजनों को जान से मार दिया जायेगा। जब उसके परिजन घर पर पहुंचे तो उसने आप बीती अपने परिजनों को सुनाई। पीड़ित युवतीे के परिजन उसे साथ लेकर थाना पहुंचे।और गांव के दोनो आरोपी युवको के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की।इस बावत बहादराबाद थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पीड़ित युवती का मेडिकल कराकर पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।तथा आरोपी युवको की पकड़ने का प्रयास तेज कर दिया हैं।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *