पूँछ (झांसी) पूंछ थाना क्षेत्र में झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर एक युवती ट्रेन के आगे कूद गई। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका की आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूंछ थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी कानपुर रेल मार्ग पर बाबई व बडे़रा रेलवे फाटक के मध्य स्थानीय लोगों ने एक युवती की कटी लाश देखीl जिसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास शुरु कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त 19 वर्षीय वंदना पुत्री दीपचंद्र के रुप में शिनाख्त की गई। शिनाख्त कराने के बाद उसके परिजनों से सम्पर्क कर अवगत कराया। जिस पर मृतका का भाई मौके पर पहुंचा और उसने बताया कि उसकी बहन घर से बैंक जाने के लिए कहकर निकली थी। उसकी बहन एक प्राईवेट स्कूल में पढ़ाती थी। उसने आत्महत्या क्यों की, यह स्पष्ट नहीं हो सका। वहीं थानेदार ने फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू