युवती ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार, आरोपी अश्लील फोटो बनाकर मांग रहा 10 लाख

बरेली। सोमवार को पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि एक युवक ने अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने को धमकी देते हुए उससे दस लाख रुपए की डिमांड की। जिससे परेशान होकर आत्महत्या करने को मजबूर है। जनपद के आंवला के मोहल्ला पीपरखेड़ा निवासी पीड़िता का आरोप है कि वह बरेली मे एमकॉम की परीक्षा देने अपने रिश्तेदार के यहां सुभाषनगर आई थी। उनके यहां अमन शर्मा नाम के लड़के का आना जाना था। उसने पीड़िता को देखकर उसके माता-पिता से शादी की बात की। जिस पर उसके माता-पिता ने पढ़ाई पूरी करने के बाद ही शादी के बारे मे विचार करने को कहा। लेकिन अमन शर्मा ने दबाव बनाकर बात करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके कई फोटो अमन शर्मा ने अपने मोबाइल से खींच लिए और उन्हीं फोटो को एडिट कर अश्लील बना दिया। जानकारी होने पर जब उसने अमन शर्मा से बात करना बंद कर दिया तो इसके बाद आरोपी अमन शर्मा उसे ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेल कर शादी का दबाब बनाने लगा और अक्सर उससे छेड़छाड़ करने लगता और पीड़िता को अक्सर मोबाइल से अश्लील फोटो भेजने की धमकी देता। अमन की ब्लैकमेलिंग व छेड़छाड़ से तंग आकर युवती डिप्रेशन मे आ गई। वर्ष 2020 मे उसकी शादी आशु शर्मा के साथ हुई थी। उसकी शादी की जानकारी होने पर अमन शर्मा ने युवती की फोटो को अश्लील बनाकर उसके ससुराल में भेजने की धमकी दी। फोटो न भेजने के एवज मे 10 लाख रुपए की मांग करने लगा। विरोध करने पर व पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर उसको जान से मारने करने की धमकी देने लगा। इस घटना से परेशान होकर अब पीड़िता आत्मदाह करने को मजबूर है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ उचित कानून कार्यवाही की मांग करते हुए एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *