युवती ने उद्यमी को होटल बुलाया, फिर किया ब्लैकमेल, चौकी इंचार्ज और सिपाही समेत छह पर मुकदमा

बरेली। शहर मे हनी ट्रैप के कई गिरोह सक्रिय है। कथित पत्रकार और पुलिसकर्मी मिलकर इस तरह के गिरोह को संचालित कर अमीर लोगों को फंसा रहे है। थाना सीबीगंज क्षेत्र मे हनी ट्रैप गिरोह ने एक उद्यमी को जाल मे फंसाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नामजद आरोपियों मे चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिसकर्मी भी शामिल है। शनिवार को थाना सीबीगंज क्षेत्र के परसाखेड़ा मे बेकरी संचालित करने वाले रामपुर निवासी मुस्तकीम को हनी ट्रैप गिरोह की सदस्य सानिया नाम की युवती ने कॉल किया। मीठी-मीठी बातें कर उन्हें जाल मे फंसा लिया। युवती ने उन्हें होटल के कमरे मे बुलाया। कुछ देर बाद कथित पत्रकार वहां पहुंच गए। आरोपियों ने उद्यमी से रुपये वसूलने के लिए दबाव बनाया और उन्हें किला चौकी ले आए। वहां चौकी प्रभारी सौरभ कुमार और कांस्टेबल कोलेंद्र के साथ मिलकर उद्यमी पर सात लाख रुपये देने का दबाव बनाया। समझौते मे ढाई लाख रुपये देना तय हुआ। उद्यमी ने इनसे फैक्टरी चलकर रुपये देने की बात कही। रास्ते मे उद्यमी आरोपियों को चकमा देकर किला थाने पहुंच गए। वहां से एसएसपी और एसपी सिटी को सूचना दी। पीड़ित उद्यमी की तहरीर पर किला थाने मे कथित पत्रकार नावेद, गुलाम साबिर आजाद, चांद अल्वी, युवती सानिया और चौकी प्रभारी सौरभ कुमार व कांस्टेबल कोलेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। किला थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी को रिपोर्ट सौंप दी है। इनका निलंबन तय माना जा रहा है। आपको बता दें कि शहर में हनी ट्रैप के मामले पहले भी सामने आ चुके है। एक मामले में तो डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *