बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र में दूसरे समुदाय का युवक युवती का अपहरण कर ले गया। आरोपी ने युवती से परिजनों पर आरोप लगवाते हुए एक वीडियो भी वायरल किया। परिजनों का आरोप है जब वह अपहरण की तहरीर लेकर किला थाने पर पहुंचे तो पुलिस ने उनकी जबरन तहरीर बदलवा दी। अब एडीजी के आदेश पर मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना किला क्षेत्र के गांव की महिला ने बताया कि अरशद नाम का युवक अपने साथियों की मदद से उनकी पुत्री को 13 जुलाई को बहला-फुसलाकर ले गया था। उसने पुत्री को ब्लैकमेल कर फर्जी निकाहनामा तैयार करा लिया। हाईकोर्ट से प्रोटेक्शन पिटीशन डाल दी। पुलिस ने उनकी पुत्री को बरामद कर नारी निकेतन भेज दिया था। न्यायालय द्वारा प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर प्रोटेक्शन न देते हुए पुत्री को परिजनों के हवाले कर दिया। 17 अगस्त को उनकी पुत्री घर से बाहर निकली तो अरशद, अब्दुल शहिद, अख्तर खां और जमशेद उनकी पुत्री का अपहरण कर ले गए। इसके बाद उसने पुत्री से परिजनों के खिलाफ एक वीडियो तैयार कर वायरल कर दिया। जिसमे पुत्री काफी डरी व सहमी दिख रही। आरोप है कि विवाहिता का भाई जब मामले मे अपहरण की तहरीर लेकर किला थाने पर पहुंचा तो पुलिस ने जबरन तहरीर बदलवा दी और गुमशुदगी की तहरीर लिखवा ली। पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है। इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत एडीजी जोन रमित शर्मा से की। एडीजी के आदेश पर किला पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव