युवती की गंगा में छलांग लगाने से हुई मौत से गांव में छाया मातम

जमालपुर(मीर्जापुर)- स्थानीय थाना क्षेत्र के कैमा रसूलपुर गांव की युवती वर्षा की वाराणसी मे सामनेघाट-लंका पुल से बुधवार को गंगा मे छलांग लगाकर आत्महत्या की खबर से गांव मे मातम छा गया।आत्महत्या की सूचना सुनकर ग्रामीण अवाक हो गए एवं तत्काल मौके के लिए रवाना हो गए ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवती वर्षा का पिता राकेश अपनी पत्नी सिन्धु देवी एवं बच्चों के साथ एक दशक पूर्व से वाराणसी मे रहकर प्राइवेट काम करता था।अपनी पत्नी को मकान मालिक के साथ आपत्तिजनक हालत मे देखकर पत्नी को सुधरने के लिए कहा लेकिन पत्नी के चरित्र मे सुधार न आने पर आजिज आकर सन 2012 मे आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली थी।पति की मृत्यु के बाद सिन्धु देवी अपने परिवार के सुविधा भगवानपुर मे कमरा लेकर रहने लगी, जहा पत्नी एवं बडी पुत्री पूजा का अवैध संबंध दूर के रिश्तेदार से बन गया ।मृतक वर्षा मा एवं बहन के अवैध संबंध का विरोध करती थी ।करीब एक वर्ष पूर्व मृतक वर्षा ने आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन बच गई थी ।मा एवं बहन के रवैए मे बदलाव न आने से तंग आकर गंगा मे छलांग लगा कर जीवन लीला समाप्त कर लिया।मृतक युवती के अलावा परिवार मे बड़ी बहन पूजा, बड़ा भाई सतीश एवं माता सिंधु देवी है।अब पुत्री की आत्महत्या कर लेने के बाद गांव मे ग्रामीण तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे है।

रिपोर्ट-:सुभाष मिश्रा मिर्जापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *