भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे एक युवक ने गांव मे ही रहने वाली युवती के फोटो खींचकर अश्लील वीडियो बना लिया। जिसके आरोपी युवक ने वह फोटो युवती के मंगेतर को भेज दिए। जिससे युवती के मंगेतर और उसके परिजनों को पता चला तो उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़ित युवती से पुलिस से शिकायत कर आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग की है। युवती का कहना है कि आरोपी लगातार परेशान कर रहा है। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गांव का ही रहने वाला महेश कश्यप प्राइवेट चौकीदार की नौकरी करता है। उसने कुछ समय पहले उसका फोटो खींचकर अश्लील वीडियो बना ली। युवती ने बताया कि फोटो और वीडियो को गलत तरह से एडिट किया गया। इस वीडियो व फोटो को दिखाकर युवती को ब्लैकमेल करने लगा। महेश ने यह फोटो युवती की होने वाली ससुराल मे मंगेतर और अन्य लोगों भेज दिए। जिसके बाद युवती का रिश्ता टूट गया। 25 फरवरी को युवती के परिजनों को यह बात पता चली। जिसके बाद परिजन आरोपी महेश के घर पहुंचे। जिसमें महेश ने कहा कि मैं युवती की शादी नही होने दूंगा। इसके बाद आरोपी ने युवती के भाई और पिता को भी धमकी दी। पीड़िता ने भोजीपुरा थाने मे शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव