बरेली। जनपद के थाना बारादरी पुलिस ने लूट के दो अलग-अलग मामले मे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहल्ला अंसारी फतेहगंज पश्चिमी निवासी मोहम्मद यूनुस और अनमोल के रूप मे हुई है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक बाइक, एक चेन, 1970 रुपये और एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि 17 जुलाई को कमल टाकीज निवासी राकेश कुमार गुप्ता से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल फोन छीन लिया था। 12 जुलाइ को बीडीए कालोनी हरूनगला निवासी जयओम शुक्ला से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीना था। दोनों मामले में रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी दोबारा से क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम ने दोनों को बरेली कॉलेज के पास से दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों चरस पीने के आदी और साथ ही दोनों खूब जुआ खेलते हैं। नशे की लत और जुआ खेलने के लिए छिनैती और लूट किया करते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।।
बरेली से कपिल यादव
