कोंच (जालौन) कोतवाली के ग्राम लौना में एक व्यक्ति आपस मे क्या लड़ा कि उसकी गुस्सा एक पुलिस कांस्टेबल पर जा उतरी और उसने कांस्टेबल की सरकारी वर्दी फाड़कर परेशान कर दिया मिली जानकारी में कोतवाली के ग्राम लौना निवासी राजेन्द्र कुमार का विवाद गाँव के ही स्वरूप पुत्र शिवलाल से चल रहा है गुरुवार को दोपहर के समय राजेंद्र से उसकी तू तू मैं मैं होने लगी तभी स्वरूप पाल अपने घर से राजेन्द्र को मारने के लिए लोहे की सब्बल उठा लाया और राजेंद्र को मारने के लिए गाँव मे घूमता रहा जब राजेन्द्र को यह खबर लगी कि स्वरूप पाल सब्बल लेकर मारने की फिराक में है तो उसने डायल 100 को सूचना देकर इस घटना से अवगत कराया मौके पर पहुचे डायल 100 के सिपाही गाँव लौना पहुँचे और स्वरूप पाल की तलाश करने लगे पुलिस को देख स्वरूप का पारा गुस्से में आसमान पर जा पहुचा और पुलिस के एक सिपाही से उसकी बहस होने लगी बहस होते होते बात लड़ाई झगड़े पर पहुच गई ग़ुस्से में आकर स्वरूप ने पुलिस कांस्टेबल की सरकारी वर्दी को फाड़कर रख दिया वर्दी का अपमान देख पुलिस ने भी अपने तेवर दिखाए और स्वरूप पाल को पकड़ कर कोतवाली ले आये जहाँ उसकी लिखा पढ़ी की जा रही थी
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन