युवक ने अधेड़ लोडर चालक के सीने पर फावड़ा से हमला करके मौत के घाट उतारा

कैंट, बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र मे बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर किसी बात से नाराज होकर युवक ने अधेड़ लोडर ऑटो चालक के सीने पर फावड़े से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कुछ ही घंटों मे हत्यारोपी को फावड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया। उधर, परिजनो ने हत्यारोपी से किसी भी तरह की रंजिश होने से साफ इनकार किया। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट पेश कर जेल भेजा जाएगा। कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उड़ला जागीर निवासी अब्दुल हमीद (50) लोडर ऑटो चलाते है। जो सेक्टर रोड बाजार मोहल्ला स्थित जावेद खां की बिल्डिग मैटेरियल की दुकान से अधिकतर रेता-बजरी लेकर लोगों के घरों पर पहुंचाते है। रोजाना की तरह वह अपने बेटे नदीम के साथ सोमवार की रात करीब आठ बजे किसी के घर पर रेता छोड़ कर आए थे। वह दुकान के बाहर खड़े थे जबकि बेटा दुकान मालिक जावेद खां को रेता के रुपये देने दुकान मे गया था। आरोप है कि इसी बीच ठिरिया निजावत खां निवासी सहरोज आ धमका। आते ही गाली-गलौज करते हुए वहां पड़े फावड़े से अब्दुल हनीफ के सीने पर लगातार वार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। हमले मे गंभीर रूप से जख्मी लोडर चालक को दुकानदार जावेद खां और बेटा नदीम फौरन निजी अस्पताल मे लेकर पहुंचे, जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, हत्या की सूचना पर एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ प्रथम आशुतोष शिवम समेत थाना फोर्स मौके पर पहुंचे। कुछ ही देरी मे जाल बिछाकर आरोपी सहरोज को फावड़े समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर रही है। मृतक के चार बेटे और दो बेटियां है। इनमें से दो बेटों की शादी हो चुकी है और दो अविवाहित है जबकि एक बेटी की शादी हो गई है। हालाकि, मृतक की पत्नी शाहजहां ने हत्यारोपी से किसी भी तरह की रंजिश होने से इनकार किया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *