गाजीपुर- मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक को उसके ससुराल वालों द्वारा जिंदा जलाने का मामला प्रकाश में आया है। गंभीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। प्रतापगढ़ निवासी पीड़ित अनुज ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि वह मोहम्मदाबाद कस्बे में एक दुकान पर काम करता है। उसकी शादी 2006 में सुल्तानपुर की रहने वाली पिंकी देवी के साथ हुई थी, किंतु 2012 में हम दोनों अलग हो गए। उसने बताया कि ससुराल वालों से चल रहे विवाद में आज ससुर और उसके तीनों साले मोहम्मदाबाद आए और उससे मुलाकात की। पीड़ित ने बताया कि बातचीत करते हुए वह मुझे सलेमपुर मोड़ हाटा तक ले गए और वहां स्थानीय भट्ठे के पास मुझे जिंदा जला दिया। शोर सुनने के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने अनुज को आनन-फानन अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट