बरेली। मामूली कहासुनी पर दबंगों ने एक युवक को घर में बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। जिससे युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को दबंगों के कब्जे से छुड़ाया और उसे थाने ले गई। जहां पुलिस ने युवक का मेडिकल कराने के बाद दोनों पक्षों के तीन लोगों के खिलाफ शांति भंग में चालान कर दिया। थाना क्षेत्र सुभाष नगर की गणेश नगर कॉलोनी में गली नंबर 5 के रहने वाले रवि सोनकर पुत्र महाराज सिंह का आरोप है कि बीती 26 अगस्त की रात करीब नौ बजे उनका भाई राज सोनकर गोले के मंदिर के पास खड़ा था। इसी बीच पड़ोस के रहने वाले जगदीश राजपूत, कुलदीप, मंगलीराम, संजय राजपूत समेत अन्य लोग उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर राज सोनकर के साथ मारपीट की गई। लोगों ने दोनो पक्षों को अलग अलग कर दिया। आरोप है कि इसी भीड़ में राजपूत पक्ष के लोग राज सोनकर को बंधक बनाकर किसी समय अपने घर में ले गए। जहां उसके साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की। इसकी जानकारी बड़े भाई रवि राजपूत को होने पर उसने पुलिस को मौके पर बुला लिया। वायरल वीडियो में पुलिस खुद राज को आरोपियों के घर से निकालती हुई दिखाई दे रही है। राज ने भी पुलिस को बताया कि उसे घर में बंधक बनाकर मारा पीटा गया है। इस मामले में पुलिस ने तिलक राजपूत, संजय राजपूत और रवि सोनकर पक्ष की ओर से वीडियो बनाने वाले एक युवक के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है। मढ़ीनाथ चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि भोले का मंदिर रिटायर्ड दरोगा बाबूराम ने काफी समय पहले अपनी जमीन पर बनवाया था। वह इसी मंदिर में पुजारी भी है। बाबूराम की बेटी ने आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद बाबूराम ने भोले के मंदिर में अपनी बेटी की फोटो लगा दी थी। आरोप है कि पुजारी समेत मंदिर में आने वाले लोगों से बाब राम सोनकर की बेटी की फोटो की भी पूजा करने का दवाब बनाते है। जिसको लेकर पुजारी और राजपूत पक्ष में कुछ दिनों पहले ही मारपीट हो चुकी है। इसी वजह को लेकर राज सोनकर का भी दूसरे पक्ष से विवाद हुआ था।।
बरेली से कपिल यादव