बंडा/शाहजहांपुर बंडा क्षेत्र के लुकमानपुर बहेडा़ की युवती बंडा के शहीद भगत सिंह इन्टर कालिज मे पढा़ती है।पडो़स का एक युवक युवती के फोन अश्लील मैसेज एवं फोटो भेजने शुरू कर दिये।मना करने उसने पढा़ने जाते समय रास्ते में खींचातानी करने लगा अौर इतना ही नहीं दबंग युवक 28/03/2018को युवती का पीछा करते करते वह 4:00 उसके घर अा पहुंचा ओर घर में ओरतों गन्दी गन्दी देकर चला गया।युवक की हरकतों से तंग आकर युवती के पिता ने थाने में उसके खिलाफ तहरीर दी।
*बंडा थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह*
का कहना है कि मामले की जांच कराकर दाेषी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
संवाददाता ब्रजलाल कुमार शाहजहांपुर