जलालपुर – स्थानीय थाना क्षेत्र के अटहनू (लहंगपुर) गांव निवासी श्यामजीत उम्र 30 वर्ष की बुध्दवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
गोली चलने की सूचना मिलते ही रात को ही एसपी सिटी समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे गये थे।
बताते है कि श्यामजीत यादव बुधवार को सांयकाल अपने मित्र नेपाली उर्फ रमाशंकर के साथ पास के ही गांव करखियाव फूलपुर जनपद वाराणसी मे पिन्टू गौड़ के यहां दावत खाने गया हुआ था ।दावत खाकर जब वह वापस घर लौट रहा था ।श्यामजीत के घर से करीब 5 सौ मीटर पहले ही दोनो मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया और नेपाली ने तमन्चा निकाल कर श्यामजीत को गोली मार दी ।गोली लगते ही वह वही गिर कर छटपटाने लगा । गोली की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग जूट गये ।गांव के लोगो ने घटना की जानकारी परिजनो को दी जिसके बाद घर से परिजन मौका स्थल पर पहुच गये । परिजनो ने बोलरो से घायल श्यामजीत को बाबतपुर वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल पर ले गये जहाँ पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।मौत की जानकारी होते ही परिजनों समेत पूरे गांव मे कोहराम मच गया और भारी संख्या मे लोग मृतक के दरवाजे पर पहुंच गये।
सूचना पाकर पुलिस इंस्पैक्टर देवतानन्द सिंह मय फोर्स मौका स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर रात को ही पीएम के लिये भेज दिया।पुलिस ने मृतक के भाई गुलाब यादव की तहरीर पर नेपाली उर्फ रमाशंकर यादव के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश मे जुट है ।
रिपोर्ट -:आनन्द यादव जौनपुर