शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के सेरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में बीती रात मामूली बात को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया । जिसमे एक पक्ष के 19 बर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा छः लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी ।
प्रभारी निरीक्षक प्रभु कान्त ने बताया की थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा साहबदादपुर निवासी लालबहादुर का पड़ोस के गांव ददऊ निवासी नन्दकिशोर से नहर से पानी लगाने को लेकर कहासुनी हो गई थी । बीती रात इस बात को लेकर दोनों पक्षो के बीच फिर से विवाद हो गया । इस दौरान नन्दकिशोर के पक्ष की ओर से हुई फायरिंग में लालबहादुर के भतीजे राजू शर्मा (19) पुत्र खेमकरन की गोली लगने से मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभु कान्त ने बताया की परिजनों ने नन्दकिशोर समेत छः लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिशे दे रही है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा की रिपोर्ट