आजमगढ़- सरायमीर थाना क्षेत्र के स्थानीय रेलवे क्रासिंग के पास रविवार की सुबह एक 38 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई। वही परिजन ने हत्या की आंशका जताई है। जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सिधाई निवासी मृत अखिलेश पुत्र सियाराम मुंबई में ट्रक चलाता है। शनिवार को मुंबई से अपने ससुराल सरायमीर थाना क्षेत्र करथा गांव में गया हुआ था। रविवार की अल सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में अखिलेश का शव सरायमीर रेलवे ट्रैक के पास मिला। सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई। वही सूचना पर पहुंचे परिजन ने हत्या की आंशका जताई जिसपर पुलिस ने पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाई का आश्वासन दिया। मृत के दो पुत्र एक पुत्री है। चार भाईयों में सबसे बड़ा था।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़