बिहार / मझौलिया- मझौलिया गुरुवार के दिन प्रखंड क्षेत्र रुलही पंचायत के योगेंद्र ज्ञान पब्लिक स्कूल के निदेशक रमेश प्रसाद चौरसिया द्वारा बिलीचिंग पावडर एवं सैनेटाइजेर का छिड़काव शुभारंभ कर दिया है । यह छिड़काव वार्ड 6 ,7,8 से शुरु किया गया है।समाजसेवी रमेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि रुलही पंचायत मे 8 वार्डो का पंचायत हैं। सभी वार्ड को सैनेटाइज किया जायेगा।उन्होंने कोविड 19
से बचाव के लिए पंचायत में दवा का छिड़काव आज से शुरू कर दिया है ।
उनके द्वारा पूर्व में भी मास्क और साबुन का वितरण कर दिया गया हैं ।साथ ही लोगों को घरमे रहने की अपील की । दुकान मे खरिदारी के समय माक्स पहन कर जाये तथा एक दुसरे से करिब एक मिटर कि दुरी बनाये रखने की एवं सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने कीअपील की ।उन्होंने कहा कि लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से हम यह कार्य करा रहे है । हम लोगों ने पंचायत को सुरक्षित रखने के लिए कमर कस लिया है । तथा ग्रामीणों से बार बार आग्रह कर रहे है कि सोशल डिस्टनसिंग का पालन करे । पंचायत वासियों को जागरूक करते हुए कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए एक दूसरे से दूरी बनाए रखे । साफ सफाई पर विशेष ख्याल रखे । साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए हर सम्भव प्रयास जारी है ।
इस अवसर पर प्रदीप साह , सलीम मिया ,भगीरथ महतो , इंगराशन महतो, मंटू पटेल, राहुल कुमार ,पप्पू सिंह का उल्लेखनीय योगदान रहा।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट