युद्ध स्तर पर सरिसवा पंचायत में सैनिटाइजर का छिड़काव जारी: मुखिया ने कराया पंचायत को सेनेटाइज

बिहार /मझौलिया- प्रखंड क्षेत्र के सरिसवा पंचायत के मुखिया सोहन साह ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए लेकर पूरे पंचायत में दवा का छिड़काव शुरू करवा दिया है।मुखिया सोहन साह ने बताया कि सरिसवा पंचायत कुल 14 वार्डो का पंचायत है और सभी वार्डो में दवा का छिड़काव किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए पंचायत में दवा का छिड़काव आज से शुरू कर दी गई है।इस कार्य में वार्ड सदस्य अशोक पाण्डेय,सिंघासन महतो सहित समाजसेवी भरत साह, मुन्ना कुमार आदि की सराहनीय भूमिका है।इस मौके पर मुखिया ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में सरकार के नियमों का पालन करते हुये हम यह कार्य करा रहे है। हम लोगों ने अपने पंचायत को सुरक्षित रखने के लिए कमर कस लिया है तथा ग्रामीणों से बार-बार आग्रह कर रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। लॉक डाउन 2 के नियमों का अनुपालन करें। अपने अपने घरों में रहे और एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें। मुखिया ने पंचायत वासियों को जागरूक करते हुए कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए एक दूसरे से दूरी रखें। साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें। गौरतलब हो कि सरिसवा पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर चूना तथा सैनिटाइजर का घोल बनाकर घर घर पास पड़ोस नदी नाला तथा सड़कों के दोनों किनारे छिड़काव किया जा रहा है। बताते चलें कि छिड़काव मशीन के सिरका मशीन के उपलब्ध नहीं होने के कारण दवा छिड़काव में विलंब हुआ। लेकिन दवा छिड़काव शुरू होते ही पंचायत वासियों में प्रसन्नता है।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *