बरेली। पवित्र दुखभोग सप्ताह के पांचवें दिन शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर चौकी चौराहा स्थित मेथोडिस्ट चर्च मे प्रभु यीशु को याद कर मानव कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की गई। जिसमे ईसाई समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बाइबल का पाठ किया गया। क्षमा, उद्धार, प्रेम, बेदना, तृष्णा, परिपूर्णता, समर्पण जैसे महत्वपूर्ण वचनों के बारे में लोगों को बताया गया। मुख्य पादरी सुनील मसीह ने प्रार्थना सभा का आरंभ किया। उन्होंने लोगों को क्षमा करने का महत्व बताया। पीयूष प्रसाद, वीरा सिंह, डीबी प्रसाद, रेव्ह केबी एडमंड, विनय जोसफ, प्रमोद ने भी वचनों के बारे में बताया। रिबेका प्रसाद और सलिल बलदेव ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए। एंजेलिना ने तेरा लहू गीत गाकर सभी को भावुक कर दिया। जोसफ चन्द और वेली परिवार ने भी भक्ति गीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रार्थना सभा के समापन पर पादरी सुनील मसीह ने बताया कि शनिवार को डे ऑफ साइलेस (खामोशी का दिन) रहेगा। रविवार का दिन विजय समारोह के रूप में मनाया जाएगा। वही इज्जतनगर स्थित इंटर डिपेंडेंट बैपटिस्ट चर्च में शुक्रवार को गुड कइडे पर प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। सीनियर पास्टर डॉ. विलियम सैमुअल ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने कूस पर अपनी जान देकर संपूर्ण मानव जाति के लिए उद्धार का मार्ग खोला । मीडिया प्रभारी राजीव सिंह, पास्टर राजेंद्र प्रसाद, मनीषा सिंह, सिस्टर ललिता सैमुअल, अंशिका सैमुअल, तृष्णा, इवेंजलिस्ट राज कुमार सिंह, पास्टर विशाल सैमुअल, विशाल अपेण सैमुअल, लवीना, अर्पिता सैमुअल, सारांश सैमुअल आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव