यात्रियों से भरी डग्गामार बस खाई मे जाकर पेड़ से टकराई, 20 घायल

नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे पीलीभीत हाइवे पर ब्लैक स्पॉट गौटिया तिराहे पर 190 सवारियों से भरी स्लीपर डग्गामार बस खाई में जाकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बीस सवारियां घायल हो गई। अमन ट्रेवल्स की बस बहराइच से रोहतक जा रही थी। कुछ सवारियाें ने भूसी भरे ट्रक को बचाने तो कुछ ने ड्राइवर के नशे मे होने की वजह से हादसा होना बताया। गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी की। हादसा रविवार की सुबह करीब नौ बजे हुआ। बस मे भूसे की तरह भरी सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने थाना पुलिस को सूचना दी और लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। हाफिजगंज थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सवारियां को बस से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ सवारियां चालक दरवाजे से निकली तो अन्य सवारियाें को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकला गया। थाना प्रभारी ने बताया कि बस में बैठी सवारियों को चोटें आई है पर कोई गंभीर घायल नही हुआ। सवारियों ने बताया कि बस चालक शराब के नशे में था और बस की गति अधिक थी। चालक हादसा होने के साथ ही कूद कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया और मामले में रिपोर्ट दर्ज कर रही है। एसपी देहात उत्तरी मुकेश मिश्रा ने बताया कि हाफिजगंज क्षेत्र के गौटिया तिराहे पर एक बस खाई में उतर गई और पेड़ से जा टकराई। कुछ सवारियों को मामूली चोटें आई है। पुलिस की तरफ से रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *