फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जिले मे सोमवार से यातायात माह की शुरूआत हुई थी। पहले दिन लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया था। दूसरे दिन मंगलवार को सुबह से ही ट्रैफिक पुलिस शहर से लेकर देहात तक में मुस्तैद दिखी। सुबह से ही जगह-जगह वाहनों की चेकिंग होने लगी। बिना हेलमेट नहीं लगाने वाले और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी देते हुए ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया। धनतेरस की वजह से शहर में जाम न लगे। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के प्रमुख बाजारों मे केवल टू-व्हीलर वाहनों को ही जाने की अनुमति दी। रिक्शा, ऑटो, आदि सभी को बैरिकेटिंग लगाकर चौराहों से ही डायवर्ट कर दिया जा रहा था। किसी को भी बाजार में जाने की अनुमति नही थी। हालांकि टू-व्हीलर की वजह से भी बाजार में पूरे दिन जाम बना रहा। ऐसा ही हाल फतेहगंज पश्चिमी के बाजारों का रहा। थाने के इंस्पेक्टर राहुल सिंह के निर्देश पर कस्बे के इंचार्ज रमेश शर्मा के के नेतृत्व में दिनभर पुलिस बाजार में घूम घूम कर जाम से मुक्ति दिलाती रही। इसके अलावा ब्लॉक व लोधी नगर चौराहे पर पुलिस बड़े वाहनों को डायवर्ट कर रही थी। शहर मे सुबह से जगह-जगह चौराहों पर मुस्तैद पुलिस और ट्रैफक पुलिस को देख बिना हेलमेट वाहन लेकर निकलने वालों में हड़कम मचा हुआ है। धनतेरस का दिन और बिना हेलमेट एक हजार का चालान होने के डर से लोग चेकिंग देख दूर से ही वाहन मोड़ कर वापस लौट रहे है और गलियों का सहारा ले रहे हैं। जिसकी वजह से शहर की संकरी गलियों में भी लोगों को जाम का झंझट झेलना पड़ रहा है। हालांकि त्योहार की वजह से ट्रैफिक पुलिस की तरफ से चालान में थोड़ी ढिलाई बरती जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव