बरेली। यातायात माह के शुभारंभ पर पुलिस लाइन मे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है। इसे आदत बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के समय से ही यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जाए तो सड़क हादसों की संख्या स्वत: घट जाएगी। एडीजी ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्मार्ट सिग्नल सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी और एआई आधारित ट्रैफिक कंट्रोल जैसी आधुनिक तकनीक शामिल की जाएंगी। डीआईजी अजय साहनी ने कहा कि अभियान के दौरान पूरे जिले मे यातायात नियमों के प्रति जागरुकता के लिए रैली, पोस्टर अभियान और रोड शो जैसे अन्य आयोजन होंगे। उन्होंने कहा कि 2030 तक सड़क हादसों को आधा करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन यह सभी के सहयोग से संभव होगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दे। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि यातायात नियमों का पालन तभी संभव होगा। जब लोग उनकी उपयोगिता समझकर जिम्मेदारी से पालन करेंगे। हेलमेट, सीट बेल्ट और संयम से गाड़ी चलाना ही जीवन की गारंटी है। इसके बाद जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाला किया गया, जिसमें पुलिसकर्मी, स्कूल के बच्चे, एनसीसी कैडेट्स, एनजीओ, व्यापार मंडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
