यातायात माह का एसएसपी ने किया शुभारंभ, निकाली रैली

बरेली। सड़क पर सुरक्षित सफर के आह्वान के साथ यातायात माह का अभियान शुरू हुआ। पुलिस लाइन से रविवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी ट्रैफिक संजीव कुमार बाजपेई समेत अन्य अधिकारियों ने जागरूकता के तहत वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना किया। जागरूकता रैली को निकले वाहन पुलिस लाइन से होते हुए चौकी चौराहे से होकर गांधी उद्यान सेटेलाइट चौराहा होकर वापस पुलिस लाइन मे समापन हुआ। रैली में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ ट्रैफिक विभाग के गार्ड व ऑटो ड्राइवर भी शामिल रहे। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन हम सिर्फ कार्रवाई से बचने के लिए न करें। यातायात नियमों का पालन हम अपने लिए करें। इससे न सिर्फ हम सुरक्षित रहेंगे बल्कि दूसरे भी सुरक्षित रहेंगे। ऐसे में यातायात माह में हम संकल्प लें कि हम सब यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करेंगे। एसपी सिटी ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है। कुछ हादसों से हम बच सकते हैं, यदि हम नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें। कार्यक्रम में एसपी सिटी रविंद्र कुमार, सीईओ प्रथम दिलीप कुमार, टीआई परवेज खान, टीआई डीके पांडे समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *