बरेली। यांत्रिक कारखाना पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मे विश्वकर्मा जयंती के मौके पर सभी सेक्शनो मे विश्वकर्मा पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रेल कर्मचारियो ने पूजन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया। एयर ब्रेक सेक्शन में पूजन के बाद सुंदर कांड का पाठ हुआ। कैरिज रिपेयर शॉप मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वेल्डिंग शॉप मे पूजन व प्रसाद वितरण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जो पूरे कारखाने में आकृषण का केंद्र बने रहे। इस मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ ने भी यांत्रिक कारखाना मे भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के साथ सभी रेल कर्मचारियो की सुरक्षा, सम्रद्धि, उत्तम स्वास्थ्य, उन्नति की कामना की। कार्यक्रम में जेएस भदौरिया, विभूति यादव, नंदन सागर, रवींद्र यादव, सूरजमल मीना, वाशिम मियां, बसंत कश्यप, विवेक शर्मा, रवींद्र कुमार (आर टी एस) अजय कन्नौजिया, दल सिंगार यादव, वीरेंद्र पाल, सोमूल शर्मा, अरविंद सिंह भदौरिया, धन कुमार पासवान, मोहित श्रीवास्तव, नीरज भास्कर, रुद्र प्रताप, चंदन रावत, मनोज कुमार, पंकज कुमार वर्मा, रोहित कुमार, विनोद सिंह, जय प्रकाश सिंह, विनोद नाथ तिवारी व अन्य रेल कर्मचारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव