बरेली। इज्जतनगर रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल मैच में यांत्रिक कारखाना की टीम ने आरपीएफ की टीम को पांच विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरपीएफ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 08 विकेट खोकर 174 रन बनाए। यांत्रिक कारखाना टीम की तरफ से राकेश ने 3, रोहित ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यांत्रिक कारखाना की टीम ने 175 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। आरपीएफ टीम की तरफ से संदीप भारती ने 2 और संजय कुमार, वीरेंद्र यादव ने 1- 1 विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच यांत्रिक कारखाना के प्रियांक पराशर रहे। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी आरपीएफ के केदारमल यादव, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आरपीएफ के गोपाल भंडारी और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज यांत्रिक कारखाना के राकेश रहे। इस मौके पर निदेशक (रेल पथ) एवं आरडीएसओ, लखनऊ अरुण कुमार, मंडल क्रीड़ा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी संदीप सिंह, मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन) शैलेश कुमार, मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) राजकुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। अंपायरिंग शरद फर्नांडीस, शैलेश वर्मा, आकाश कुमार, स्कोरिंग आकाश, शिव राठी और कमेंटरी संजय कुमार व नितेश भारद्वाज ने की। टूर्नामेंट आयोजक माजिद हसन खान ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर की ओर से प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण जल्द ही किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव