नागल/सहारनपुर- गांव बेलडा,खजूरवाला,नागल, साधारणसिर, पहाडपुर,नन्हैडा, पाण्डौली, मे आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की पत्नी साईमा मसूद ने कहा कि यह चुनाव सीधा सीधा देश मे छायी बदहाली व व्यवस्था परिवर्तन करने का है ताकि देश मे रोजगार के साधन पैदा किये जा सके और बेरोजगारों को रोजगार मिल सके ।
उन्होने कहा कि गन्ना भुगतान के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है । किसान ,मजदूर की हालत बदतर हो चुकी है । मध्यम वर्ग का व्यापारी तबाह हो चुका है । पढा लिखा नौजवान बेरोजगार घूम रहा है । आज आपको ऐसा मजबूत आदमी चुनने का अवसर मिला है जो रोजगार पैदा कर सके । किसान ,मजदूर की हालत को बदल सके । उनके जीवन का यह पहला चुनाव है जिसमे उन्हे सभी वर्गों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है । चुनाव बहुत बङा है सबके पास तक पहुंचा नही जा सकता हे इसलिये हर आदमी अपने आप को इमरान मसूद समझकर वोट करे ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शशि वालिया , शीला चक्रवर्ती , मेवाराम ,नवाब ,फुरकान प्रधान , राकेश चौधरी , संजय शर्मा, जोगेन्द्र शर्मा, सुधीर शर्मा ,नरेन्द्र शर्मा ,वेदप्रकाश शान्ति ,समयदीन, काला ,शमशाद , जयप्रकाश वालिया, अवनीश त्यागी बिट्टू ,देव शर्मा, मनीष वालिया, परवेज नेता ,इसरार आदि उपस्थित रहे ।
– सुनील चौधरी सहारनपुर