यहां दलाल को दी गयी है शाखा प्रबंधक के बगल बैठने के लिए अलग से रिजर्व कुर्सी

अम्बेडकरनगर,ब्यूरो – बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक केदार नगर शाखा की दलाली की कहानी चरम सीमा पर आये दिन कोई न कोई शिकायत सुनने को मिलती रहती है जो अयोग्य है उसको तो लोन आसानी से मिल जाता घुश लेकर लेकिन जो लोन के योग्य है उनको महीनों बैंक के चक्कर कटवाए जाते है और उनसे भी घुश लेकर लोन देते है वो भी बैंक मैनेजर के पालतू दलाल ही लेते है और बैंक मैनेजर तक पहुंचाते है। जो लोग लोन इतनी मसक्कत के बाद पाए है। वो लोग बताते है राजेंद्र यादव नामक व्यक्ति जो कि बैंक कर्मचारी नहीं बल्कि दलाल है पैसे की लेनदेन और फाइल बना कर घुस का पैसा वसूलता है। मामला एक व्यक्ति का है जो लोन के योग्य तो नहीं है लेकिन फिर भी बैंक मैनेजर ने करीब दो महीने बैंक लोन देने को लेकर चक्कर कटवा रहे है पीड़ित से बैंक मैनेजर ने 100 रुपए का स्टांप मगवाय और बोले एक हफ्ते रुको लोन मिल जाएगा पीड़ित जब एक सप्ताह बाद पहुंचा तो बैंक मैनेजर ने कहा कि स्टांप खो गया है दूसरा स्टांप लेकर आओ लोन के देंगे पीड़ित ने 100 रुपए का स्टांप फिर बैंक मैनेजर को दिया लेकिन मैनेजर ने अपने दलाल से फाइल बनाए को कहा तो दलाल ने कहा पैसा दो तभी फाइल बनेगा अन्यथा नहीं बनेगी। पीड़ित निराश होकर मीडिया के पास आया और आप बीती सुनाई तो मीडिया कर्मी ने आर एम ग्रामीण बैंक फैजाबाद मंडल से बात को आरएम ने कहा मामला संज्ञान में नहीं था अब आया इसकी जानकारी कर उचित कार्य वाई की जाएगी। मजे की बात तो यह है कि घुश की प्रक्रिया तो अब खुले आम बैंक में ही चला रही क्यों बैंक के सीसी टीवी कैमरे भी खराब पड़े है। जिसके कारण ज्यादा दूर खुश लेने नहीं जाना पड़ता है। बैंक में ही घुश का गन्दा खेल खेला जा रहा है

– अखण्ड प्रताप सिंह ,ब्यूरो अम्बेडकरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *