बरेली। यश गुप्ता ने जेईई एडवांस 2022 की परीक्षा मे ईडब्ल्यूएस श्रेणी मे 269वी रैंक हासिल की है। इनकी सफलता व परिवार के सभी लोगों ने खुशी व्यक्त की है। इससे पूर्व यश गुप्ता ने जेईई मेंस की परीक्षा मे 99.285 अंक प्राप्त किए थे। यश गुप्ता ने कहा है कि वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते है। यश गुप्ता बरेली कॉलेज के कम्प्यूटर ऑपरेटर व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रविंद्र सहारा के भतीजे है। यश गुप्ता के पिता वीरेंद्र कुमार गुप्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग में कैशियर के पद पर कार्यरत है। यश गुप्ता की माता रश्मि गुप्ता का इनकी सफलता में विशेष योगदान रहा है। इस दौरान पूर्व जिलाअध्यक्ष कांग्रेस रामदेव पांडेय, एडवोकेट इमरान अंसारी, असलम चौधरी, रफिया शबनम, विजय पटेल, नीरज आदि ने यश गुप्ता को जेईई परीक्षा मे 269 रैंक हासिल करने पर बधाई दी।।
बरेली से कपिल यादव