गाजियाबाद/लोनी- गोपाल अस्पताल लोनी में यशोदा अस्पताल नेहरू नगर ग़ाज़ियाबाद के वरिष्ठ सर्जन डॉ आशीष गौतम द्वारा निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में लगभग 150 लोगों ने अपना स्वास्थ परीक्षण कराया। आसपास के स्थान जैसे बागपत, बड़ौत एवम दिल्ली शाहदरा के लोगों ने इसका लाभ उठाया।
ज्ञात हो कि यशोदा अस्पताल नेहरू नगर ग़ाज़ियाबाद निरंतर इस तरह का सामाजिक कार्य निःशुल्क कैम्प के माध्यम से करता रहता है और इसमें डॉ आशीष गौतम जैसे वरिष्ठ सर्जन पुरजोर तरीके से सहयोग करते हैं।
डॉ गौतम ने बताया कि अधिकतर लोगों को पित्त की थैली में पथरी, हर्निया एवम पाइल्स की शिकायत थी। उन्होंने हर मरीज का तसल्लीबख्श तरीके से परीक्षण किया और मरीजों में भी काफी उत्साह नज़र आया। सभी मरीजों ने डॉ गौतम को लोनी में निरंतर आने की आग्रह करी है।
गोपाल अस्पताल के संचालक डॉ सचिन शर्मा ने डॉ गौतम के स्वयं उपस्थित होने पर ढेर सारा धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि डॉ गौतम एवम यशोदा अस्पताल की टीम का उपस्थित होने पर उनके कार्य के प्रति सच्ची निष्ठा प्रकट होती है।
यशोदा अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ आशीष गौतम द्वारा निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का किया गया आयोजन
