यदि 23 में भुगतान नहीं,फिर मोदी को मतदान नहीं:आंदोलन के 16 वें दिन किया हनुमान चालीसा का पाठ

सीतापुर- आज रविवार की छुट्टी के कारण सांकेतिक कार्यक्रम में उपस्थित संगठन पदाधिकारी व निवेशकों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर लुटेरों के विरुद्ध आवाह्न किया गया!और पीड़ित निवेशकों के कल्याण हेतु पूजा अर्चना की गई!संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि जब तक शासन स्तर पर हम सभी की बात पर अमल व समस्या का निराकरण नहीं हो जाता यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा!गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को हम सभी की तरफ़ से शहर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी,जिसमें सभी निवेशक साथियों के साथ संयुक्त किसान मोर्चा पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी!राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि 24 जनवरी दोपहर एक बजे धरना स्थल पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा!इस आंदोलन की खबरों को प्रसारित करने वाले मीडिया बन्धुओं से निवेदन है कि कार्यक्रम में भाग लेकर हम सभी को उत्साहित करें!सच के साथ हो रहे संघर्ष में मीडिया साथियों का मिल रहा समर्थन ही हम सभी की ऊर्जा का स्रोत है!निवेशक प्रभारी नवल किशोर मिश्रा ने कहा केन्द्र व प्रदेश सरकार की उदासीनता के कारण हम सभी करोड़ों निवेशकों ने एक नया नारा “यदि तेईस में भुगतान नहीं,फिर मोदी को मतदान नहीं” पर अमल करेंगे!हम सभी के दरवाजों पर इस नारे का स्टीकर लगाया जाएगा,और समूचे देश में यह संख्या करोड़ों में होगी!धरना स्थल पर प्रकाश चन्द्र वर्मा,विट्टो मौर्य, राजकुमार श्रीवास्तव,राजू अंसारी, उदय राज सिंह मनीष मिश्रा आदि उपस्थित थे।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *