बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे मोहल्ला साहूकारा स्थित मढ़ी मंदिर से बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंगलवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर 4 घंटे मे चोरों को पकड़कर माल बरामद कर चोरी का खुलासा किया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात कस्बे के मोहल्ला साहूकारा मढ़ी मंदिर पर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंगलवार की सुबह छह बजे मंदिर के पुजारी प्रहलाद अग्रवाल मंदिर पहुंचे तो मन्दिर से इन्वेंटर की बैट्री और पानी की मोटर गायब थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ललित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। प्रहलाद अग्रवाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। चौकी प्रभारी ने मुखबिर की जानकारी कर चोरों के घर दविश देकर कस्बे को मोहल्ला नौगवां निवासी सोनू को पहले उठाया और उससे कड़ाई से पूछतांछ की तो उसने चोरी करना कुबूल किया। उसने बताया कि मोहल्ला नौगवां का ही राजकुमार भी था। दोनों ने मिलकर चोरी की है। पुलिस ने राजकुमार को घर से गिरफ्तार कर लिया और सोनू के घर से एक पानी मोटर और राजकुमार के घर से इन्वेंटर की बैट्री और एक पानी मोटर बरामद की। बताया कि राधा कृष्ण मंदिर से पानी की मोटर चोरी की थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कार्यवाही की है। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि कस्बे मे मन्दिर से चोरी हुई थी। उसमे चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है। बुधवार को दोनों को जेल भेजा जायेगा।।
बरेली से कपिल यादव