मढ़ी मंदिर साहूकारा मे श्रद्धाभाव से हुई मूर्तियों की स्थापना, हुआ भंडारा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को साहूकारा स्थित मढ़ी मंदिर मे आराध्य देवी देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। नगर परिक्रमा मे श्रद्घालुओं ने बैंड बाजों के साथ आतिशबाजी छोड़ी। उसके बाद मंदिर में मूर्तियों को प्रतिष्ठित किया। कस्बे के मुख्य मार्गो से बैंडबाजों के साथ प्रतिमाओं की परिक्रमा निकाली गई। इससे पूर्व प. गणेश गोपाल और सूर्य प्रकाश द्वारा विधि विधान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कराया। मूर्ति स्थापना के मुख्य यजमान मोहित अग्रवाल, आशीष बंसल, रजत अग्रवाल रहे। मंदिर के संरक्षक व पुजारी प्रहलाद अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में आराध्य देवी देवताओं की मूर्तियां पुरानी व मिट्टी की बनी हुई थी। उन मूर्तियों को हटाकर बिधि विधान के अनुसार गंगा मे विसर्जित कराया गया। सप्ताह भर चले धार्मिक अनुष्ठान के बाद सोमवार को शिव परिवार, राधा कृष्ण, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी और माता संतोषी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद स्थापना की गई। मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा व स्थापना मे सभी नगरवासियों सहयोग रहा। इसमें महिलाओं का विशेष सहयोग रहा। सोमवार को मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने भव्य मूर्तियों की कस्बे के मोहल्ला साहूकारा से शुरू होकर विभिन्न मंदिरों के दर्शन के लिए प्रमुख मार्गों पर परिक्रमा निकाली। महिला श्रद्घालुओ में उत्साह नजर आया। शोभा यात्रा का नगर पंचायत चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य व कस्बे के लोगों ने फूलों से स्वागत किया। यात्रा मे चल रहे भक्तों को कस्बे के व्यापारियों ने शरबत पिलाया। यात्रा के दौरान पुलिस का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, आशीष बंसल, मोहित अग्रवाल, सचिन चौहान, राजकपूर गुप्ता, प्रेमपाल गंगवार, प्रहलाद अग्रवाल, कैलाश शर्मा, रजत अग्रवाल, श्याम सुंदर गुप्ता, दीपक गोयल, चंद्रपाल यादव, पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, संजीव शर्मा, सौरभ पाठक, कपिल यादव, ठाकुर अमित सिंह, कन्हैया लाल, अमित सिंह, नरेश अग्रवाल, रमन जायसवाल, अमित गोयल, राहुल अग्रवाल, गोविंद कुमार गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, दौलतराम गुप्ता, संजीव शर्मा, सोनू गुप्ता, शंकर लाल शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारा ग्रहण कर आनंद लिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *