बरेली। यूपी में मौसम करवट बदल रहा है। लगातार गरमी और उमस के बाद बुधवार की सुबह से बरेली सहित यूपी के कई जिलों में मौसम खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग ने तीन दिन तक लगातार बरेली सहित यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार (23 सितम्बर) से शुक्रवार (25 सितम्बर) तक प्रदेश के कई जिलों भारी बारिश होगी। कुछ जिलों में आकाशीय बिजली कहर बरपा सकती है। इन तीन दिनों में राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और पूर्वानुमान है कि भारी बारिश हो सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव से मौसम में बदलाव हो रहे हैं। मंगलवार को बुंदेलखंड के कई जिले महोबा, झांसी, आजमगढ़ मऊ और आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। बुधवार (23 सितम्बर) से शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बरेली, रामपुर समेत आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। जनता बारिश का इंतजार कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव